छावनी बाजार चकराता में नासूर बनी आवारा पशुओं की समस्या
विकासनगर। छावनी बाजार क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या नासूर बनती जा रही है। दिनभर आवारा पशु सड़कों से लेकर गली मोहल्लों में डेरा डाले रहते हैं। जिससे लोगों का गलियों में चलना दूभर हो रहा है। कई बार शिकायत पर भी स्थानीय प्रशासन मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहा है। छावनी बाजार चकराता में दिन भर इधर-उधर घूमते आवारा पशुओं ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। कई बार वाहन चालकों को नीचे उतर कर पशुओं को हटाने के बाद आगे बढ़ना पड़ता है। आवारा पशुओं की धमाचैकड़ी के कारण सड़क किनारे खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। चकराता बाजार में ऐसा कोई मार्ग या चोराहा नहीं है, जहां आवारा कुत्ते, बैल, गाय और बन्दरों का विचरण नहीं होता हो। स्थानीय कैंट प्रशासन भी इससे भलीभांति वाकिफ है। लेकिन इसका कोई स्थाई समाधान नहीं ढूंढ रहे हैं। छावनी निवासी केशर चैहान, राम सिंह, अंकित, साकेत, अमित आदि ने बताया कि बाजार में सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ अन्य दुकानदार भी आवारा पशुओं के कारण परेशान हैं। उन्होंने मामले में कैंट बोर्ड के सीईओ के नाम पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।